माता वैष्णो देवी की रजिस्ट्रेशन हुई आसान, बस अब करना होगा यह छोटा सा काम

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 08:42 PM (IST)

कटरा : माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब आपको माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ा बदलाव  किया गया है। दरअसल अब माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के लिए लाइनों में नहीं लगना होगा। कटरा में एक स्व. पंजीकरण बूथ लगाया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन का सिर्फ क्यू.आर. कोड मशीन पर लगाना होगा और तुरन्त आर.एफ.आई.डी. कार्ड जारी हो जाएगा। श्राइन बोर्ड इस तरह से 8 रजिस्ट्रेशन काऊंटर बनाने जा रहा है। वहीं इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए जारी किए जाने वाले आर.एफ.आई.डी. यात्रा कार्ड के रंग में भी बदलाव कर लाल और पीले रंग का कर दिया गया है। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि इस नए कार्ड के माध्यम से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रैकिंग भी की जा सकेगी। 

माता वैष्णो देवी जोकि देश भर के तीर्थ स्थानों में प्रमुख माना जाता है तथा देश भर के कोने कोने से लोग यहां पर माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। खासतौर पर इन दिनों नवरात्रि के अवसर पर मां के मंदिर में खास रौनक देखने को मिलती है। माता रानी के जयकारों से दुर्गा मंदिर गूंज उठते हैं। माता वैष्णो देवी मंदिर में भी नवरात्र के मौके पर भक्तों की काफी भीड़ जुटती है। हर साल लाखों भक्तों माता वैष्णो के दरबार में मत्था टेकने आते हैं।  बता दें कि मां वैष्‍णो देवी को त्रिकुटा के नाम से जाना जाता है, इसलिए इस पर्वत को त्रिकुटा पर्वत कहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News