अातंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर बरसे गांधी कहा,कौन लेगा सुरक्षा की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 04:57 PM (IST)

पटियालाः अमरनाथ यात्रियों पर हुए अातंकी हमले को लेकर जहां लोगों में रोष हैं वहीं इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है। सांसद डॉक्टर धर्मवीर गांधी ने  केंद्र सरकार पर हमला करते कहा कि इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है। उन्होंने  सरकार से कहा कि इस नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कारवाई की जाए। डॉ गांधी ने केंद्र सरकार के साथ-साथ इंटेलिजैंस को भी फेल बताया जिसे मालूम होने के बाद भी यह हमला रुक न सका।  


गांधी ने कहा कि सरकार  की जिम्मेदारी है  हर नागरिक की सुरक्षा करना। अगर एेसे ही हमले होते रहे तो लोगों की जान की रक्षा कौन करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News