सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस दिल्ली रवाना

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 07:51 PM (IST)

जालंधर : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में संलिप्त गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई पर शिकंजा कस दिया गया है। तिहाड़ जेल में बंद लारैंस को आज दिल्ली पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। वहीं खबर मिली है कि पंजाब पुलिस भी गैंगस्टर लारैंस से पूछताछ करने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है। बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद इसकी जिम्मेदारी लारैंस बिश्नोई ने ली थी, जिसके बाद लारैंस की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। गत दिवस लारैंस बिश्नोई ने अपने एनकाऊंटर होने की आशंका जताई है। उसने कोर्ट में एक पटीशन दी है कि पंजाब पुलिस को उसकी कस्टडी न दी जाए क्योंकि वहां उसका फेक एनकाउंटर कर सकती है। याचिका में लॉरेंस ने मांग की है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उसकी कस्टडी पंजाब या किसी भी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं देने के निर्देश दिए जाएं।

जिक्रयोग्य है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश लारैंस ने तिहाड़ जेल में रची थी। यह प्लानिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने की, जो पंजाब में ही फाजिल्का का रहने वाला है। मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ ने इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी।  
 

Content Writer

Subhash Kapoor