राष्ट्रीय जांच एजैंसी ने जम्मू-कश्मीर व पंजाब में 6 स्थानों पर मारे छापे

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने वीरवार को जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 6 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मादक पदार्थों और हथियारों के मामले में की जा रही है। इससे पहले बुधवार को आयकर विभाग ने बेग कंस्ट्रक्शन कंपनी (बी.सी.सी.) प्राइवेट लिमिटेड के कुंजवानी-नरवाल बाईपास बठिंडी, मलिक मार्कीट सहित 6 स्थानों पर छापा मारा था। कार्रवाई में चंडीगढ़ से आई विशेष टीम भी शामिल रही।

विभागीय टीमों ने बुधवार सुबह पुलिस और सी.आर.पी.एफ. कर्मियों के साथ कंपनी के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा। बताया जाता है कि बठिंडी में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक का आवास है और इसी क्षेत्र में कंपनी का एक कार्यालय भी है। विभागीय टीमों ने यहां पहुंचने पर कार्यालय को भीतर से बंद कर दिया और दस्तावेजों सहित अन्य सामग्री की जांच की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News