करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने को तैयार पाक, सिद्धू बोले- इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 03:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (रवीन्द्र): पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर का रास्ता खोले जाने के फैसले का स्वागत करते हुए पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह सिखों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। सिद्धू ने कहा, 'आज मेरे लिए जीवन सफल होने जैसी बात है। मैं इस फैसले के लिए अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का होकर शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती

यहां प्रैस कांफ्रैंस करते हुए सिद्धू ने कहा कि हर पंजाबी के लिए नायाब अनमोल तोहफा है। अब लोग बिना वीजा के पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। सबसे बड़ी बात अब भारत-पाक के बीच के रिश्ते अब सुधरेंगे।  हालांकि सिद्धू के इस दावे पर पाकिस्तान सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पाकिस्तान सरकार के किसी अधिकारी ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। 

सिद्धू ने कहा कि उनके माता -पिता हमेशा अरदास करते थे कि यह रास्ता खोला जाए और अब मेरा जीवन सफल हो गया है। सिद्धू ने कहा कि कुछ लोग वोटों के लिए धर्म को राजनीति से जोड़ते हैं। इसे राजनीति से दूर रखें। उन्होंने भारत सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि वे (पाकिस्तान) दो कदम चल दिए हैं, अब आप एक कदम चलिए। मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान गया थे और आज उनको इसका फल मिला है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से केंद्र सरकार को इस मामले बारे पत्र लिखने पर उनका धन्यवाद करते हैं। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से ऐलान किया गया है वह गुरुनानक देव जी की 550वीं पुण्यतिथि पर कॉरिडोर को खोलेगी। यह कॉरिडोर भारत में रहने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए काफी खास माना जाता है। खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहिब की दूरी महज तीन किलोमीटर है, अगर पाकिस्तान कॉरिडोर को खोल देता है तो भारतीयों के लिए अनमोल तोहफा होगा

Vatika