नवजोत सिद्धू को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टली

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 03:54 PM (IST)

चंडीगढ़ : नवजोत सिंह सिद्धू की रोड रेज मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई फिलहाल टल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 25 फरवरी तक मुल्तवी कर दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू की रोड रेज मामले में आज रिव्यू पटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि रिव्यू पटीशन पर होने वाली अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी। चुनावों के बाद ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई करेगा।

जिक्रयोग्य है कि यह केस करीब 34 साल पुराना है, जब झगड़े दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था और निचली अदालत ने सिद्धू को दोषी करार दिया था। लेकिन सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को बरी कर दिया था। अब इसी केस को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा पुनर्विचार याचिका दायर की गई है, जिसके चलते आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी जो कि टल गई है। अब इसकी अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News