Video: नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा, राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 12:34 PM (IST)

जालंधरः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा विभाग बदले जाने से नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने अपने द्वारा कांग्रेस हाईकमान तथा राहुल गांधी को भेजे गए इस्तीफे के पत्र को भी ट्विटर पर अपलोड किया है।  इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है,जिसमें उन्होंने अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भेज जाने के बारे में लिखे हैं।

PunjabKesari

10 जून को ही भेज दिया था इस्तीफा
ट्विटर पर इस्तीफे का पत्र पोस्ट करने के साथ सिद्धू ने लिखा है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को संबोधित करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। सिद्धू के मुताबिक 10 जून को ही उन्होंने यह पत्र तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया था। 

PunjabKesari

कैप्टन ने लोकसभा चुनाव में हार के लिए सिद्धू को ठहराया था जिम्मेदार
बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके बाद कैप्टन ने सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग छीनकर उन्हें उर्जा मंत्री बना दिया था, पर काफी लंबे समय के बाद भी सिद्धू ने विभाग नहीं संभाला था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News