Video: नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा, राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 12:34 PM (IST)

जालंधरः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा विभाग बदले जाने से नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने अपने द्वारा कांग्रेस हाईकमान तथा राहुल गांधी को भेजे गए इस्तीफे के पत्र को भी ट्विटर पर अपलोड किया है।  इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है,जिसमें उन्होंने अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भेज जाने के बारे में लिखे हैं।

10 जून को ही भेज दिया था इस्तीफा
ट्विटर पर इस्तीफे का पत्र पोस्ट करने के साथ सिद्धू ने लिखा है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को संबोधित करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। सिद्धू के मुताबिक 10 जून को ही उन्होंने यह पत्र तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया था। 

कैप्टन ने लोकसभा चुनाव में हार के लिए सिद्धू को ठहराया था जिम्मेदार
बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके बाद कैप्टन ने सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग छीनकर उन्हें उर्जा मंत्री बना दिया था, पर काफी लंबे समय के बाद भी सिद्धू ने विभाग नहीं संभाला था। 

swetha