नवजोत सिद्धू ने पत्नी के लिए मांगी दुआ, Tweet कर शेयर किया ये Video
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 07:23 AM (IST)

अमृतसर: पूर्व कांग्रेसी मंत्री नवजोत सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के लिए दुआ मांगी है। आपको बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू कैंसर-2 स्टेज की मरीज हैं। मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में अप्रैल माह में ऑप्रेशन होने के बाद डॉ. नवजोत कौर की पहली कीमोथैरेपी हुई। इसके चलते पति-पत्नी ने इससे जुड़े अपने अनुभव अपने ट्विटर अकाऊंट पर सांझा किए।
When you accept the good and bad of life as god’s grace everything flows like a river…….. submitting to god’s will ….. रज़ा में राज़ी …. her first chemotherapy. pic.twitter.com/jngrI2PGTr
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 11, 2023
पत्नी की पहली कीमोथैरेपी के बाद सिद्धू ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जब आप जीवन के अच्छे और बुरे को भगवान की कृपा के रूप में स्वीकार करते हैं तो सबकुछ एक नदी की तरह बहता है…भगवान की इच्छा को प्रस्तुत करना… रजा में राजी…"।
बता दें कि इससे पहले नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए लुक को शेयर किया था, जिसमें वह अपने लंबे बालों को कटवाकर बॉय कट लुक में नजर आई। उसका कहना था कि खुद कैंसर पीड़ित होने के बाद उन्होंने अन्य के दर्द को जाना है, इसी कारण अब अपने लंबे बालों को कटवाकर उन्हें दान किया था।