Action में NIA, 10 आरोपियों की तस्वीरें जारी, जानकारी देने वाले का नाम रहेगा गुप्त

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन.आई.ए.) ने मार्च में अमरीका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में शामिल 10 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं और लोगों से इनके बारे में सूचना देने को कहा है। एन.आई.ए. ने वांछित आरोपियों के खिलाफ ‘पहचान का अनुरोध और सूचना’ के संबंध में 3 नोटिस जारी किए हैं और ऐसी सूचनाएं मांगी हैं, जो आरोपियों को गिरफ्तार करने या पकड़ने में मददगार साबित हों। 

इस संबंध में जारी 2 नोटिसों में प्रत्येक में 2 आरोपियों की तस्वीरें हैं, वहीं तीसरे नोटिस में मामले के अन्य 6 आरोपियों की तस्वीरें हैं। एजैंसी ने आरोपियों के बारे में जानकारी सांझा करने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं करने का वादा किया है। एन.आई.ए. के मुताबिक 18 और 19 मार्च की दरमियानी रात सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद मामला दर्ज किया गया था।

कुछ खालिस्तानी समर्थक कथित तौर पर वाणिज्य दूतावास में घुस गए थे और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की थी। एजैंसी ने कहा कि उसी दिन खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाए, शहर की पुलिस द्वारा लगाए गए अस्थायी सुरक्षा अवरोधों को तोड़ दिया था और वाणिज्य दूतावास परिसर में 2 तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे, इमारत को क्षतिग्रस्त किया था और अधिकारियों पर हमला किया था। एन.आई.ए. ने 16 जून को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News