अब स्कूल जाने वाले बच्चों को ही मिलेगा मिड-डे-मील

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 06:16 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दोपहर के भोजन के रूप में मिड-डे-मील दिया जाता है।  कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल बंद थे, इस दौरान  अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के घरों तक मिड डे मील का राशन पहुंचाया गया और उसकी कुकिंग कॉस्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई। लेकिन अब 5वी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल 7 जनवरी से खुल गए हैं  ऐसे में जो विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके मिड डे मील को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।  जिसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियों से स्थिति को स्पष्ट करने के लिए अपील की गई थी। इस संबंध में आज  मिड डे मील सोसाइटी पंजाब द्वारा एक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि 5वी से 8वीं कक्षा तक के जो विद्यार्थी स्कूल में उपस्थित होते हैं उनको स्कूल में ही मिड-डे-मील दिया जाएगा और जो विद्यार्थी स्कूल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनको मिड डे मील की सुविधा नहीं दी जाएगी, अर्थात स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों को ही मिड डे मील की सुविधा स्कूल में दी जाएगी, क्योंकि वर्तमान में स्कूल  रोजाना की तरह खुल खोल दिए गए हैं इसके अलावा पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों को राशन और कोविड-19 के दौरान  जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही दी जाएगी।

Vicky Sharma