फगवाड़ा में विदेश से लौटे एक और व्यक्ति की मौत, कोरोना टैस्ट के लिए भेजे सैंपल

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 06:05 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): विश्वभर में तेजी से अधिक फैल रहे कोरोना वायरस से अब पंजाब में भी मौत होने की खबर सामने आने लग गई है। नवांशहर में पहली मौत होने के बाद अब फगवाड़ा में दूसरी मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मोहन लाल के रूप में हुई है, जोकि पटेल नगर फगवाड़ा का रहने वाला था। मृतक इंग्लैंड से आया था और घर में ही मौजूद था। इसकी पुष्टि एस.एम.ओ. डा.एस.पी. सिंह फगवाड़ा द्वारा की गई है। हालांकि इस मरीज के कोरोना की कोई पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि उसके सैंपल टैस्ट के लिए भेजे गए हैं। 

 बलदेव सिंह दो हफ्ते पहले जर्मन से आया था भारत, पूरे गांव को किया गया सील

बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के साथ नवांशहर में पहली मौत बीते दिन हुई थी, जिस की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे और चंडीगढ़ में लैब में भेजे गए थे। आज उसके कोरोना के साथ पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी। 70 साला बुजुर्ग बलदेव सिंह दो हफ्ते पहले इटली से होते हुए जर्मनी से वापिस आया था और छाती में तेज दर्द होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पोस्ट ग्रैजुएट मैडीकल एजुकेशन एंड रिर्सच इंस्टीट्यूट (पी.जी.आई.एम.ई.आर.) के डायरैक्टर जगत राम ने बताया कि मृतक शुगर और हाई ब्लड प्रेशर के साथ पीड़ित था और जांच के लिए भेजे गए सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जानकारी अनुसार गांव पठलावा निवासी बलदेव सिंह पुत्र जगन नाथ बीती 6 मार्च को जर्मन बरास्ता इटली 2 घंटों की एयर स्टे के बाद अपने गांव पहुंचा था। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे गांव को सील कर दिया है।

Vaneet