विद्यार्थियों की समस्यायों को देखते हुए एनटीएसई के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल दोबारा ओपन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 03:56 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की समस्यायों को देखते हुए राज्य स्तर की नेशनल टेलेंट खोज परीक्षा (एनटीएसई, स्टेज -1) के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल 11 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक फिर खोलने का फ़ैसला किया गया है। यह परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को होगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन www.epunjabschool.gov.in पोर्टल पर करवाई जा सकती है।

यह परीक्षा 10वीं में पढ़ते बच्चो दे सकते हैं। यह परीक्षा देने के लिए अनुसूचित जातियों, अनुसूचित क़बीलों और विकलांग विद्यार्थियों के नौवीं कक्षा में से 55 प्रतिशत और दूसरे श्रेणियों के 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

एन.सी.ई.आर.टी. नयी दिल्ली द्वारा ली जाने वाली स्टेज -2 की परीक्षा पास करन वाले लगभग दो हज़ार विद्यार्थियों को एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा वज़ीफ़ा दिया जाएगा। 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को यह वज़ीफ़ा 1250 रुपए प्रति महीना, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 2000 रुपए प्रति महीना और एनी कक्षाओं के लिए यू.जी.सी. के नियमों अनुसार मिलेगा। इस वज़ीफ़े के लिए केंद्र सरकार की आरक्षण की नीति अनुसार आरक्षण होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News