नन यौन उत्पीडऩ मामला: पादरी से पूछताछ के लिए जालंधर जाएगी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 01:48 PM (IST)

कोट्टायम (केरल): जालंधर के रोमन कैथोलिक चर्च बिशप द्वारा एक नन के कथित बलात्कार की जांच कर रही पुलिस शीर्ष पादरी से पूछताछ के लिए इस हफ्ते जालंधर रवाना होगी। 

पुलिस ने बताया कि वाइकोम के पुलिस उपाधीक्षक के. सुभाष की अध्यक्षता में एक टीम शुक्रवार को जालंधर जाएगी।बलात्कार मामले में जालंधर डायोसीस के बिशप फ्रांको मुलक्कल से पूछताछ के लिए जाने से पहले जांच टीम राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा से मुलाकात करेगी। इस दौरान पुलिस टीम मामले से जुड़े अन्य लोगों से और ज्यादा सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करेगी। मुलक्कल के खिलाफ लगाए गए आरोपों की विस्तृत जांच पूरी करने के बाद टीम ने उनसे पूछताछ का फैसला किया है। 

पुलिस ने इससे पहले कहा था कि वह मामले में कार्रवाई तभी करेंगे, "जब उनका संदेह पूरी तरह दूर हो जाएगा।’’ वहीं कुराविंलगाडु पुलिस ने बलात्कार मामले में प्रमुख गवाह को कथित तौर पर प्रभावित करने की कोशिश के आरोप में एक कैथोलिक पादरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने फादर जेम्स इर्थाइल के खिलाफ  उस वक्त मामला दर्ज किया जब पीड़िता की एक साथी नन के साथ उनकी बातचीत की एक ऑडियो क्लिपिंग सामने आई।  

Vatika