जंगल में फंसी अमरनाथ यात्रा में लंगर लगाने वाली संस्थाएं

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 01:02 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): अमरनाथ सेवा मंडल दिल्ली प्रधान वृजमोहन शर्मा ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाने वाली संस्थाओं के कुछ ट्रक और मेंबर गत 4 दिनों से जंगलों में दिन काट रहे हैं। भूस्लखन के कारण अभी कई ट्रक व अन्य वाहन रास्ते में ही फंसे हुए हैं। लंगर कमेटी का कहना है कि जहां जंगल में उन्हें रोका गया है वहां पर न तो कोई खाने-पीने की व्यवस्था है और न ही कोई अन्य मूल भूत सुविधा है।

उन्होंने कहा कि वह 21 तारीख को जम्मू पहुंच गए थे और 4 दिन से जंगलों में दिन काट रहे थे, कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।  वहां से उन्हें कल रात 11 बजे लाकर किसी और जंगल में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह बनिहाल टनल के पास ट्रक लेकर खड़े हैं। उन्हें कहा जा रहा कि स्काउट आएगा तो उन्हें रवाना किया जाएगा परंतु सुबह 4 बजे से वह खड़े हैं उनके पास कोई स्काउट नहीं पहुंचा है। लखनपुर बेरियर पर लंगर की छोटी-बड़ी 200 गाड़ियां फसी हुई है। अमरनाथ सेवा मंडल दिल्ली ने गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रशासन के साथ बातचीत की जाए और उन्हें किसी भी तरह चंदनबाड़ी तक पहुंचाया जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila