देश में पिछले साल के मुकाबले धान की खरीद में हुई बढ़ौतरी, पढ़ें कितनी फीसदी हुई वृद्धि
punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 05:04 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): देश में चालू खरीफ सीजन दौरान धान की खरीद हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल केंद शासित राज्यों में 22 फरवरी तक 658.61 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है। जबकि यह पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 565.03 लाख मीट्रिक टन थी। इस वर्ष चालू सीजन साल 2020-21 के दौरान खरीद में 16.56 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस वर्ष हुई कुल खरीद में अकेले पंजाब ने 202.82 लाख मीट्रिक टन धान एम.एस.पी. पर खरीदा है जो कुल खरीद का 30.79 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, Video Viral
कृषि मंत्रालय के बयान के अनुसार विभिन्न खरीफ फसलों की खरीद सुचारू रूप से निरन्तर जारी है। देश के लगभग 95.23 लाख किसानों को एम.एस.पी. पर 1,24,345.66 लाख रुपए का धान खरीद कर लाभ प्राप्त हुआ है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 24 फरवरी तक सरकार ने अपनी नोडल एजैंसियों के जरिए 3,09,307.12 मीट्रिक टन मूंग, उड़द, तुअर व सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की है जिसका तामिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा व राजस्थान में किसानों को 1,665.82 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here