लुधियाना धमाका : पाकिस्तान से निकला कनेक्शन, ऐसे हुई थी ब्लास्ट की प्लानिंग
punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 12:19 PM (IST)

लुधियाना(राज): बम बलास्ट मामले में एजंसियां और पुलिस सेंट्रल जेल आए दो लोगों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पता चला है कि बम ब्लास्ट की प्लानिंग जेल के अंदर तैयार हुई थी। इसे गगन ने जेल के बाहर आकर अंजाम दिया। पुलिस अब रणजीत बाबा, जो कि अमृतसर का रहने वाला है और एक अन्य को प्रोडक्शन वारंट पर लाई है।
यह भी पढ़ें : कई कांग्रेसी नेताओं को लगा झटका, स्क्रीनिंग कमेटी को हाईकमान ने दिए ये आदेश
बताया जा रहा है बाबा और अन्य बंदी आरोपी गगनदीप के काफी नजदीक थे और उनका पाकिस्तान से भी लिंक है। सूत्रों की मानें तो दोनों नशा तस्करी का बड़ा रैकेट चला रहे थे। गगन की जेल जाने पर उन दोनों से मुलाकात हुई थी। गगन को बम भी बाबा ने पाकिस्तान बात करवाने के बाद ही किसी तरह उपलब्ध कराया था। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू हो चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here