हिंदू श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, पाकिस्तान सरकार ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 11:33 AM (IST)

जालंधर(धवन): पाकिस्तान स्थित हिंदुओं के प्राचीन ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्री कटासराज धाम की तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान सरकार ने 200 हिंदुओं को वीजा जारी कर दिए हैं। यात्रा के मुख्य संयोजक व केंद्रीय सनातन धर्म सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रताप बजाज ने बताया कि 17 दिसम्बर से आरंभ होने वाली तीर्थ यात्रा के लिए पाक उच्चायोग दिल्ली से वीजा प्राप्त हो चुके हैं तथा यात्रा दल 17 दिसम्बर को ही वाघा बार्डर से पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर रूकी उड़ानें, यात्रियों को हो रही भारी मुसीबत

यात्रा दल में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से तीर्थ यात्री सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि श्री कटासराज तीर्थस्थल में 18 व 19 दिसम्बर को महाशिव पूजन और श्री मार्ग श्रेष्ठ पूर्णिमा उत्सव व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का शुभ आयोजन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : काल बन कर आई मौत, हाईवे पर 2 कारों में भीषण टक्कर के बाद 4 ने गंवाई जान

उन्होंने कहा कि श्री अमरकुंड में प्रात: कार्तिक पुण्य पवित्र स्नान का आयोजन होगा और रात को श्री अमरकुंड के तट पर दीपमाला होगी। 20 दिसम्बर को यात्रा दल लाहौर स्थित श्री कृष्ण जी मंदिर में पूजा-अर्चना करेगा। 21 दिसम्बर को लाहौर शहर बसाने वाले भगवान श्री रामचंद्र जी के सुपुत्र महाराज लव जी की समाधि पर यात्रा दल श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। 23 दिसम्बर को यात्रा दल स्वदेश लौटेगा। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान के मध्य घटित राजनीतिक घटनाओं, कोरोना महामारी व पाकिस्तान के अंदरूनी हालात को देखते हुए यात्रा व्यवस्था के लिए आरंभ से ही कई प्रकार के विचार-विमर्श व भावनाएं बनती रहीं 
परन्तु पाकिस्तान वक्फ बोर्ड की ओर से उन्हें यात्रा आयोजन में पूर्ण सहयोग व सुरक्षा देने के आश्वासन के बाद यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बनाया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News