जूडो फेडरेशन के प्रधान बने प्रताप सिंह बाजवा
punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 05:07 PM (IST)

चंडीगढ़ः राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा का जूडो फेडरेशन के प्रधान को तौर चयन हुआ है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए लिखा कि पूरे भारत के सभी प्रतिनिधियों का मैं आभारी हूं जिन्होंने जूडो फैंसी चुनावों में मेरे लिए मतदान किया और मुझ पर विश्वास जताया,मैं इस खेल को देश के हर कोने में ले जाने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खिलाड़ियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।
A big thank you to all delegates across India who voted for me in Judo Federation elections & for showing their trust in me.
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) February 10, 2018
I will work hard to take this sport to every corner of our nation and ensure maximum participation of our players at international level. pic.twitter.com/yFD1dLN8aU