PM मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर कार्रवाई शुरू, इन अफसरों पर गिरेगी गाज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 08:55 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले को लेकर रिटायर्ड जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अगुवाई में बनाई गई 5 सदस्यों की कमेटी की रिपोर्ट को लेकर पंजाब सरकार द्वारा पूर्व डी.जी.पी. सहित कई अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता संबंधी सख्त कार्रवाई शुरू की गई है जिसकी रिपोर्ट को आगे भेज दिया गया है। 

इस संबंध में उस समय के डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, डी.आई.जी. इन्द्रबीर सिंह, फिरोजपुर के एस.एस.पी. हरमनदीप सिंह सहित कई अधिकारियों को अनुशासनहीनता सूची में मुख्य तौर पर शामिल किया गया है। वहीं जांच कमेटी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में शामिल अन्य अधिकारियों को भी कार्रवाई में शामिल किया गया है। इंदू मल्होत्रा की टीम ने मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, पुलिस प्रमुख एस. चट्टोपाध्याय और अन्य शीर्ष अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार बताया था। लेकिन पंजाब सरकार ने तैयार की गई रिपोर्ट में मुख्य सचिव का नाम शामिल न करते हुए उन्हें राहत दी है। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बीते दिनों पंजाब के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी, वही कार्रवाई में देरी को लेकर पंजाब सरकार से नाराजगी की बातें भी सामने आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News