अकाली दल के 99वें स्थापना दिवस पर मोदी ने पंजाबी में Tweet कर दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल को उसके 99वें स्थापना दिवस पर शनिवार को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी समाज की सेवा करने में हमेशा अग्रणी रही है। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सबसे पुराने सहयोगियों में शामिल शिअद की स्थापना 1920 में हुई थी।



मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं पंजाब में हमारी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल को उनके 99वें स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टियों में से एक, शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा लोगों की सेवा की है और उनके सभी मुद्दों को बेबाकी से उठाया है। ''



उन्होंने कहा, ‘‘ आज, भाजपा अपने आप में गर्व महसूस करती है कि हमारा शिरोमणि अकाली दल के साथ गठजोड़ है और हमारा यह गठजोड़ केवल सियासी ही नहीं बल्कि एक अपनत्व का रिश्ता है।''

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News