सुल्तानपुर लोधी पहुंचे PM मोदी, 1 बजे श्रद्घालुओं का जत्था करेंगे रवाना

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 09:53 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी: श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए सुलतानपुर लोधी पहुंच चुके है। इस मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल आदि उपस्थित हैं। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने श्री सुल्तानपुर लोधी साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा बेर साहिब में माथा टेका इसके बाद वह वह कॉरिडोर का उद्घाटन कर 1 बजे श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना करेंगे। जत्थे में 117 वी.आई.पी. हैं, जिनमें  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब सरकार के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल शामिल हैं। 

PunjabKesari
बता दें कि कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए भारत में 7 हजार जवान तैनात किए गए हैं। जबकि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 100 सदस्यों वाला विशेष ‘पर्यटन पुलिस बल’ तैनात किया गया है। कॉरिडोर की सुरक्षा का जिम्मा पाकिस्तानी रेजरों पर है।   

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News