39 भारतीयों पर सिद्धू-वीके की प्रैस कांफ्रैस,मुआवजे की घोषणा

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 04:35 PM (IST)

 अमृतसर(इंद्रजीत):इराक के मोसुल में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा मारे गए भारतीय नागरिकों के शवों को लेकर विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह विशेष विमान द्वारा गुरु रामदास अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।
 

 

पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एयरपोर्ट मौजूद थे। इस दौरान सिद्धू तथा विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह के साथ पत्रकारवार्ता की।  सिद्धू ने पंजाब सरकार  की तरफ से पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए  के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया।

 

 

विदेश राज्यमंत्री वी.के, सिंह ने कहा कि इराक में मारे गए 39 भारतीय अवैध एजैंटों के जरिए इराक गए थे। इसके चलते भारतीय एंबैसी के पास इन भारतीयों का रिकार्ड नहीं था।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इन अवैध एजैंटों पर कार्रवाई करनी चाहिए। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा पीडित परिवारों की सहायता की जाएगी।  वहीं अमृतसर एयरपोर्ट से पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश से संबंधित शवों को उनको गांवों की तरफ रवाना कर दिया गया है। 

swetha