कोरोना के बीच राज्य के 19 हज़ार सरकारी स्कूलों की पीटीएम 26 से

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 10:35 PM (IST)

- पंजाब अचीवमेंट सर्वे का मूल्यांकन और मिशन शत -प्रतिशत पर होगी चर्चा

लुधियाना (विक्की) : शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के नेतृत्व में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बारे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के माता-पिता को जानकारी देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 26 से 28 नवंबर तक माता पिता -अध्यापक मीटिंग आयोजित की जाएगी।पंजाब के लगभग 19 हज़ार सरकारी प्राइमरी, मिडल हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों के में पढ़ते बच्चों के माता-पिता से की जाने वाली उक्त मीटिंग के सम्बन्ध में सेक्रेटरी एजुकेशन कृष्ण कुमार ने बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है जिस के मूल्यांकन के लिए 11 नवंबर से पंजाब अचीवमेंट सर्वे शुरू किया गया था। जिस में विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया है। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण के परिणामों का मूल्यांकन कर बच्चों के माता-पिता से इन माता पेरेंट्स-टीचर मीटिंग के दौरान साझा किया जाए। इसके साथ ही मिशन शत -प्रतिशत -2021, स्कूलों में बने इंग्लिश बूस्टर क्लबों में बच्चों की सदस्यता, परीक्षा की तैयारी के लिए नेतृत्व, आन -लाईन शिक्षा जैसे कि टेलिविज़न, पंजाब ऐजूकेयर एप, रेडियो क्लासरूम और अन्य सोशल मीडिया पोर्टल के द्वारा अध्यापकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों बारे माता-पिता को जानकारी दी जानी है। साथ ही कोविड -19 के संक्रमण के बचाव के सम्बन्ध में भी माता-पिता को इन मीटिंग के दौरान अध्यापक जागरूक करेंगे।

कृष्ण कुमार ने समूह स्कूल प्रमुखों और अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह मौका है कि समूह अध्यापक और स्कूल प्रमुख सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक पढ़ते बच्चों के माता-पिता, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों, पंचायत सदस्यों और मिड -डे -मील कार्यकर्ताों से सम्पर्क कर सकते हैं। इस लिए गाँवों और शहरों में सार्वजनिक स्थानों के द्वारा अनाउंसमेंट /मुनादी करवाते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों फेसबुक, वटसऐप, ट्विटर आदि का अधिक से अधिक प्रयोग कर, पोस्टर, ऑडियो वीडियो संदेश वायरल कर अध्यापक, स्कूल प्रमुख, पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब टीमें बच्चों, माता-पिता और अन्य कम्युनिटी सदस्यों को माता पिता -अध्यापक मीटिंग की पहला जानकारी देने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स-टीचर मीटिंग के दौरान सरकार द्वारा कोविड -19 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों की पालना की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News