दिवाली के दिनों में रखा ‘पंजाब अचीवमेंट सर्वे 2020’

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 09:22 AM (IST)

लुधियाना (विक्की) : शिक्षा विभाग अक्सर अपने अजीबोगरीब कारनामों के चलते सुर्खियां बटोरता रहता है।  ऐसे ही एक नया मामला और सामने आया है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पंजाब अचीवमेंट सर्वे (पीएएस) 2020 का दूसरा पड़ाव 11 नवंबर से शुरू किया जा रहा है लेकिन विभाग द्वारा जारी की गई डेटशीट को लेकर शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों और अध्यापकों के निशाने पर है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभिन्न अभिभावकों और अध्यापकों ने अपना नाम न प्रकाशित किए जाने की शर्त पर अध्यापकों ने बताया कि 14 नवंबर को दिवाली है 16 नवंबर को भाई दूज है  दिवाली को भारत का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। लेकिन विभाग द्वारा फेस्टिव सीजन के दौरान जानबूझकर अध्यापकों को तंग परेशान करने के लिए यह डेटशीट जारी की गई है अध्यापकों का कहना है कि इस टेस्ट को  5 दिन लेट भी किया जा सकता था लेकिन यह सब विभाग के अधिकारियों की सोची समझी रणनीति है। वही अभिभावकों ने कहा कि विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई में कम और त्योहारों में ज्यादा है ऐसे में वह कैसे यह टेस्ट दे पाएंगे यह तो विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं। अभिभावकों ने कहा कि  शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि इस टेस्ट को कम से कम 5 दिन तक लेट किया जाए ताकि त्योहारों का सीजन निकल जाए और विद्यार्थी अच्छे से टेस्ट दे सकें। 

दिवाली वाले दिन भी विद्यार्थी देंगे टेस्ट

विभाग द्वारा हर विषय के टेस्ट के लिए एक ऑनलाइन लिंक भेजा जाता है जो कि 48 घंटे तक एक्टिवेट रहता है। इस 48 घंटे के दौरान विद्यार्थी कभी भी  संबंधित विषय का टेस्ट दे सकते हैं। विभाग द्वारा 13 नवंबर को छठी का सामाजिक शिक्षा, सातवीं का शारीरिक शिक्षा, आठवीं का विज्ञान, नौवीं का पंजाबी, दसवीं का कंप्यूटर विज्ञान, ग्यारहवीं का अंग्रेज़ी (जनरल) और बारहवीं का गणित का पेपर रखा गया है जिसका लिंक 14 नवंबर को भी एक्टिव रहेगा, ऐसे में दीपावली वाले दिन भी विद्यार्थी पेपर में व्यस्त रहेंगी। बता दें कि इस से पहले दशहरे वाले दिन भी विभाग द्वारा पीएएस के लिए एक ऐसा ही टेस्ट आयोजित किया गया था, और हैरानी की बात यह की उस दिन रविवार भी था और गजटिड छुट्टी भी। अब देखने वाली बात यह होगी कि विद्यार्थी इस टेस्ट को कितनी गंभीरता से लेते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News