लश्कर की धमकी के बाद पंजाब-हरियाणा में अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 05:49 PM (IST)

नर्इ दिल्लीः  लश्कर-ए-तैयबा के एक पत्र में प्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों, मथुरा की कृष्ण जन्म भूमि और वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रदेश पुलिस को अलर्ट करने के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को भी सतर्क कर दिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमकी भरा पत्र कथित तौर पर लश्कर के स्वयंभू कमांडर मौलाना अंबू शेख ने भेजा है।  उन्होंने बताया,‘‘29 मई को उत्तर रेलवे नई दिल्ली को यह पत्र मिला था। जिसे कथित तौर पर लश्कर के कमांडर मौलाना अंबू शेख ने भेजा है। इसमें प्रदेश के सहारनपुर और हापुड़ रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गयी है। इसके बाद पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया गया है।‘’  

एडीजी (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया,‘‘यह पत्र फिरोजपुर (पंजाब) के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को मिला था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को भी चेतावनी अलर्ट जारी किया गया है।‘‘ 

 

Vatika