'ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस' की LIST में पहले 10 पर भी नहीं हैं पंजाब , उद्योग विभाग को गड़बड़ी की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 04:22 PM (IST)

चंडीगढ़ः केंद्र सरकार की ओर से ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग में पंजाब का नाम पहले 10 की सूची में  ना आने पर पंजाब सरकार ने सवाल उठाए हैं। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 सितंबर को ये सूची जारी की, जिसमें पंजाब 19 वें नंबर पर जबकि आंध्र प्रदेश पहले और उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है।

डिटेल आने के बाद लिया जाएगा शिकायत पर फैसला
मीडिया रिपोर्ट अनुसार सूची जारी होने पर पंजाब के डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ एंड कॉमर्स के डायरेक्टर ने कहा, "हम काफी बढ़ियां रैंकिंग की उम्मीद में थे लेकिन पंजाब पहले 10 की सूची में भी नहीं आया। केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि किस राज्य ने किस क्षेत्र में कैसा काम किया है, यहां तक कि लक्षद्वीप जैसा केंद्र शासित प्रदेश जहां उद्योग नहीं है, उसे भी हमसे बेहतर रैंकिंग मिली है।" साथ ही उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार से डिटेल आने का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसके बाद ही शिकायत करने पर फैसला लिया जाएगा।"

साल 2019 की सालाना रैंकिंग में शीर्ष 10 राज्य:
1.आंध्र प्रदेश
2.उत्तर प्रदेश
3.तेलंगाना
4.मध्य प्रदेश
5.झारखंड
6.छत्तीसगढ़
7.हिमाचल प्रदेश
8.राजस्थान
9.पश्चिम बंगाल
10.गुजरात


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News