सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : पंजाब पुलिस की बिहार में दबिश, एक अन्य गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़ : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मूसेवाला हत्याकांड से संबंधी अब पंजाब पुलिस ने बिहार में दबिश दी है। पंजाब पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से गैंगस्टर मोहम्मद राजा हुसैन को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई से पूछताछ के दौरान मोहम्मद राजा हुसैन का नाम सामने आने पर अब पंजाब पुलिस ने बिहार में पड़ते गोपालगंज के गैंगस्टर राजा हुसैन पर शिकंजा कस दिया है। राजा हुसैन लारैंस और गोल्डी बराड़ का साथी बताया जा रहा है, जिसके सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते पंजाब पुलिस ने बिहार में छापेमारी की है। सूत्रों से पता चला है कि राजा हुसैन को बिहार से पंजाब लाया जा रहा है, जिसके बाद इस मामले में और खुलासे होने की संभावनाएं हैं।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब पुलिस द्वारा एक के बाद एक लगातार गैंगस्टरों की गिरफ्तारी जारी है। पंजाब पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड में 10 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं और शिकंजे में लिए गए हत्या के मुख्य मास्टमाइंड लारैंस बिश्नोई से लगातार पूछताछ जारी है, जिसके बाद इस मामले में कई नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी पूछताछ के दौरान बिहार के गैंगस्टर राजा हुसैन का नाम सामने आने पर पंजाब पुलिस ने एक्शन लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here