सबसे बड़े अवैध Drugs निर्माता बाप-बेटे को पंजाब पुलिस ने किया Arrest, 15 से अधिक राज्यों में करते थे सप्लाई

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 07:09 PM (IST)

पंजाब/चंडीगढ़: पंजाब में जहरीली शराब कांड के बाद से राज्य सरकार द्वारा नशा तस्करों और अवैध शराब का काम करने वालों के खिलाफ सर्च अभियान चला कर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस त्रासदी के बाद एक्टिव हुई पंजाब पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर कई सालों से अवैध धंधा चला रहे आरोपियों को पकड़ रही है। इसी सूची में अब पंजाब पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। पंजाब पुलिस ने मथुरा और आगरा गिरोह समेत देश के तमाम राज्यों में अवैध रूप से दवाइयों और नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वाले बाप-बेटे का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया है। ये लोग अवैध रूप से दिल्ली में फार्मा ओपियाड मैनुफैक्चरिंग यूनिट चला रहे थे। इसकी जानकारी डीजीपी दिनकर गुप्ता ने गुरुवार रात ट्वीट कर दी।

अवैध नशा बेच कर कई घर उजाड़ चुके है 
पकड़े गए बाप-बेटे की पहचान न्यूटेक हेल्थकेयर के मालिक कृष्णा अरोड़ा उर्फ क्लोवीडाल बादशाह और उसके बेटे गौरव अरोड़ा है इनकों आगरा गैंग के नाम से भी जाना जाता है। पंजाब पुलिस ने जुलाई माह में ही हवाला चैनल रूट के प्रयोग द्वारा 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे ड्रग कारटेल का पर्दाफाश किया था। दोनों बाप बेटे देश की सबसे बड़ी अवैध दवा निर्माता और अवैध दवाओं के सप्लायर थे, इसी के साथ लगभग अवैध फार्मा ड्रग के व्यापार पर इनका 60-70% तक नियंत्रण था। इनको गिरफ्तार करने के बाद नशीली दवाओं और उनकी सप्लाई चेन पर भारी खुलासा होने की उम्मीद है। 

Tania pathak