पंजाब पुलिस में सब इंस्पैक्टर बनने का सुनहरी मौका, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 02:39 PM (IST)

जालंधरः पंजाब पुलिस ने सब इंस्पैक्टरों की भर्ती निकालीं हैं, जिसके लिए मेल-फीमेल दोनों ही अावेदन कर सकते हैं। आनलाइन अावेदनों की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है।

पढ़े डिटेल
 - कुल पद -17
 -पुरुष -10
 -महिलाएं -7

* पद का नाम-सब इंस्पैक्टर

* योग्यता-उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिगरी होनी चाहिए। 
*  उम्र- ज्यादा से ज्यादा 28 साल और कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
*  चयन प्रकिया-शारीरिक टैस्ट और खेल ट्राईल के आधार पर होगा। 
*  महत्वपूर्ण तिथि- 14-16 दिसंबर
* ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News