'रैफरैंडम -2020' पर सुखपाल खैहरा का विरोधियों को तीखा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:41 PM (IST)

नर्इ दिल्ली /चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल खैहरा ने 'रैफरैंडम -2020' पर अपने विरोधियों को तीखा जवाब दिया है। 

खैहरा ने अपना पक्ष रखते कहा कि ऐसा नहीं है कि 'आप' सुप्रीमो केजरीवाल ने उन्हें मिलने से इंकार कर दिया, बल्कि 9 दिनों के धरने के बाद उनकी सेहत कुछ ठीक नहीं थी, इसलिए उन्होंने केजरीवाल के साथ मुलाकात करना सही नहीं समझा। मनीष सिसोदिया से लगी फटकार के बारे बोलते हुए खैहरा ने कहा कि उनकी मनीष जी के साथ करीब आधे घंटे से ज़्यादा बातचीत हुई है और इस दौरान उनको कोई फटकार नहीं लगाई गई, बल्कि उनकी तरफ से उन्हें अपना पक्ष और जोरदार तरीके से रखने की सलाह दी गई थी। 

खैहरा ने कहा कि अकाली दल और कांग्रेस की तरफ से उनके संबंधित झूठा ही प्रचार किया जा रहा है, जबकि उन्होंने कहीं भी खालिस्तान की हिमायत की बात नहीं की है। 
 

Vatika