पंजाब के हालत चिंताजनक, कृषि मसलों पर प्रधानमंत्री से बात करें मुख्यमंत्री - मलूका

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 06:54 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : कृषि बिलों के विरोध में जहाँ एक तरफ पंजाब के किसान पिछले 1 महीने से सड़कों और रेलवे ट्रेक्स पर बैठे हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहाड़ों की सैर कर रहे हैं।  लेकिन जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं  यह समस्या और विकराल होती जा रही है, यह शब्द आज यहां एक विशेष वार्ता में पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहे। मलूका ने आगे कहा, कि  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सभी पार्टियों को साथ लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करनी चाहिए और उन्हें अपनी समस्याओं के संबंध में अवगत करवाना चाहिए। उन्होंने कहा, कि अगर फिर भी प्रधानमंत्री नहीं मानते तो हम सब  मिलकर प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर सकते हैं जो कि हमारा संविधानिक अधिकार है। मलूका ने कहा, कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों के संबंध में पंजाब असेंबली में पास किए गए बिल किसी काम के नहीं है। अभी पंजाब सरकार द्वारा इन बिलों के संबंध में देश के राष्ट्रपति को मिलने का प्रोग्राम बनाया गया है लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं होगा।  उन्होंने कहा, कि पिछले लगभग 1 महीने से चल रहे संघर्ष के कारण पंजाब  को टैक्स के रूप में बड़ी हानि हुई है वहीं व्यापार का बुरा हाल है। अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में कोई भी व्यापारी पंजाब में निवेश नहीं करना चाहेगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री को गंभीरता से सोचना चाहिए और इसके समाधान के लिए सभी पार्टियों को साथ लेकर प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News