Punjab Top 10: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 10:09 PM (IST)

जालंधर: दरबार साहिब में आज एक अजीब घटना देखने को मिली जब एक व्यक्ति दरबार साहिब के अंदर जा घुसा। बताया जा रहा है कि आज पौने 6 बजे के करीब स्वर्ण मंदिर के सच्चखंड साहिब में जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान हैं, के पास एक अज्ञात व्यक्ति सुरक्षा घेरे को पार करते हुए अंदर चला गया। पंजाब में पिछले 20 वर्षों से बेरोजगारी बढ़ जाने के कारण नौजवानों में विदेश जाने का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। मां-बाप को कर्जे लेकर बच्चों को विदेश भेजना पड़ता है। नजदीक के गांव के एक गरीब किसान भगवंत सिंह का कहना है कि उसने भी अपनी बेटी मनजोत कौर को बैंक से 18 लाख रुपए का कर्ज ले कर 2019 में कैनेडा भेजा था पर कर्ज अभी तक नहीं चुका सका। ऐसी ही दिनभर की खास खबरें हम आपके लिए लाए हैं जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।
बड़ी खबर : दरबार साहिब के अंदर बेअदबी की कोशिश, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला
दरबार साहिब में आज एक अजीब घटना देखने को मिली जब एक व्यक्ति दरबार साहिब के अंदर जा घुसा। बताया जा रहा है कि आज पौने 6 बजे के करीब स्वर्ण मंदिर के सच्चखंड साहिब में जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान हैं, के पास एक अज्ञात व्यक्ति सुरक्षा घेरे को पार करते हुए अंदर चला गया। जैसे ही यह संदिग्ध व्यक्ति अंदर घुसा, तो वहां पर मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति किसी बेदअदबी की घटना को अंजाम देने की फिराक में था परन्तु सेवादारों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस और एस.जी.पी.सी. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और इस व्यक्ति की पहचान की जा रही है कि आखिर यह कौन था और इसका मकसद क्या था।
कर्ज उठा कर कैनेडा भेजी बेटी के साथ हुआ भयानक हादसा, जाने गरीब किसान की दुख भरी कहानी
पंजाब में पिछले 20 वर्षों से बेरोजगारी बढ़ जाने के कारण नौजवानों में विदेश जाने का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। मां-बाप को कर्जे लेकर बच्चों को विदेश भेजना पड़ता है। नजदीक के गांव के एक गरीब किसान भगवंत सिंह का कहना है कि उसने भी अपनी बेटी मनजोत कौर को बैंक से 18 लाख रुपए का कर्ज ले कर 2019 में कैनेडा भेजा था पर कर्ज अभी तक नहीं चुका सका। उसकी बेटी का कुछ दिन पहले फोन आया कि उसे 14 लाख रुपए भेज दो, जिसमें से 10 लाख रुपए (भारतीय करेंसी) फिस बनती है।
स्पेशल सेल के हाथ लगी सफलता, करोड़ों की हेरोइन सहित 4 आरोपी काबू
फाजिल्का में आज स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के हाथ कामयाबी लगी है। जानकारी के अनुसार फाजिल्का में स्पेशल सेल को 13 पैकेट हेरोइन बरामद हुई है। इसके साथ ही 4 आरोपियों को भी काबू किया गया है। पकड़े गए आरोपी फिरोजपुर के बताए जा रहे हैं
सिद्धू ने कैप्टन को बताया 'रंक', केजरीवाल को दी चुनौती
आज कांग्रेस पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू रैली को संबोधन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बादल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अकाली दल ने हमेंशा पंजाब को लूटा है। पंजाब के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है। इस मौके सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू के लिए राजनीति में दरवाजे बंद हो गए है। सिद्धू ने कहा कि देखो जो पहले एक सी.एम था आज वह राजा से रंक बन गया है। सिद्धू ने कहा इस अदालत में निर्णय लिए जाएंगे। यह मत सोचो कि गुरु न्याय नहीं करता है, ऐसा करके उसने सरकारें बदल दीं। वह आज कैप्टन से कहते हैं देखो गुरु नानक देव जी की कृपा से राजा-महाराजा घर बैठ गए हैं, जो अब भाजपा के तलवे चाटने को मजबूर हो गए हैं सिद्धू तो आज भी वहीं है।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किया नई पार्टी का ऐलान
चंडीगढ़: किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने राजनीति में एंट्री कर ली है। गुरनाम सिंह चढ़ूनी की तरफ से शनिवार को यहां अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया गया है। गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने अपनी पार्टी का नाम 'संयुक्त संघर्ष पार्टी' रखा है। गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से 2022 की पंजाब विधान सभा मतदान लड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद राजनीति में आकर अमीर होना नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए सरकार बनाना है।
बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ के दौरान हुए कई खुलासे, अब अगली सुनवाई 21 दिसम्बर को
बेअदबी मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों अनुसार सिट टीम बेशक बीती 8 नवम्बर और 14 दिसम्बर को रोहतक की सुनारिया जेल जाकर डेरा मुखी राम रहीम से दो बार और डेरा सिरसा में वाईस चेयरपर्सन डा. पी.आर. नैन से बीती 10 दिसम्बर को सवाल-जवाब कर चुकी है, परन्तु बीती 17 दिसम्बर को एस.आई.टी. एस.एस.पी. मुखविन्दर सिंह भुल्लर ने इस संबंधी हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करके जहां यह दावा किया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की साजिश डेरा सिरसा के प्रबंधकीय ब्लाक में ही रची गई थी। वहां अदालत को इस पहलू से भी अवगत करवाया कि सिट की तरफ से गई पूछताछ के दौरान न तो डेरा मुखी राम रहीम और न ही डेरे के वाईस चेयरपर्सन डा. नैन ने कोई सहयोग दिया है।
एस.जी.पी.सी. ने बलवंत सिंह राजोआणा को लेकर केंद्र सरकार के सामने रखी यह मांग
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से बलवंत सिंह राजोआणा को रिहा करने के लिए केंद्र सरकार से अपील की गई है। राजोआणा पिछले 25 सालों से जेल में सजा काट रहे हैं, जिनकी सजा को माफ करते हुए रिहा करने की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है।
सरकार और नर्सों की लापरवाही, घर में किलकारियां गूंजने से पहले ही छाया मातम
यहां के राजिन्दरा अस्पताल में नर्सों की हड़ताल के चलते एक घर में किलकारियां गूंजने से पहले ही मातम छा गया। जन्म लेने से पहले ही मां के गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। जानकारी मुताबिक गर्भवती निशा को कुछ दिन पहले राजिन्दरा अस्पताल दाखिल करवाया गया था परन्तु शुक्रवार को सही इलाज न मिलने कारण निशा के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
ट्वीट कर कैप्टन ने की चन्नी से लेकर सिद्धू और इमरान की खिंचाई
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से राज्यों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा गया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मुख्यमंत्री चन्नी को सारा दिन भंगड़ा डालने की बजाय अपने गृह मंत्री को सलाह देनी चाहिए कि वह सक्रिय रहें और इनकार करने वाले स्वभाव से बाहर निकलें।
विधानसभा चुनाव के चलते पंजाब सरकार ने पुलिस अधिकारियों के किए तबादले
विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार पंजाब पुलिस में फेरबदल किया गया है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनकी सूची निम्न है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here