Punjab Wrap Up: चंडीगढ़ में लगा वीकेंड Lockdown वहीं SIT मामले में नवजोत सिद्धू का बड़ा धमाका, पढ़े दिनभर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 07:15 PM (IST)

पंजाब: चंडीगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से एस. आई. टी. पर फैसले के बाद पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार के खिलाफ पूरी तरह मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में पंजाबी गायक कांबी राजपुरिया ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा सांझी की है। कनाडा में पढ़ रहे पंजाबी स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां! कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की तरफ से दूसरे देशों से आए विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया गया है। ऐसी ही दिनभर की खास खबरें हम आपके लिए लाए हैं जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। 

after weekend night curfew now weekend lockdown in chandigarh

नाइट कर्फ्यू के बाद अब चंडीगढ़ में लगा वीकेंड Lockdown
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में एक बार फिर लोगों पर तेज हो  रहा है। इसी बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने भी दिल्ली की तर्ज पर अब वीकेंड लॉकडाउन का फैसला किया है। मिली जानकारी अनुसार अब चंडीगढ़ में शनिवार और रविवार वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। इसी के चलते अब प्रशासन की तरफ से कई फैसले लिए जा रहे है।

चंडीगढ़ को लेकर ये सख्त आदेश जारी, 30 अप्रैल तक सब बंद
चंडीगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। अब चंडीगढ़ में जिम और सपा सैंटर 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही राजनीतिक, समाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी है। प्रशासन ने आदेश जारी कर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग तेज करने को कहा है।

SIT मामले में नवजोत सिद्धू का बड़ा धमाका, अपनी ही सरकार पर उठाए ये बड़े सवाल
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से एस. आई. टी. पर फैसले के बाद पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार के खिलाफ पूरी तरह मोर्चा खोल दिया है। आज पटियाला में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सिद्धू ने यहां तक कह दिया कि जब कोई मामला दबाना होता है तो एस. आई. टी. बना दी जाती है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में सिट का मतलब ही सिट डाउन है। पंजाब सरकार पर बोलते सिद्धू ने कहा कि 2017 की विधानसभा चुवावों में कांग्रेस बेअदबी मामलों के दोषियों को सजा दिलाने और नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा करके सत्ता में आई थी, लेकिन पंजाब के लोग आज भी बेअदबी के मुलजिमों पर कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं या इस तरह कह ले कि लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी है।

this famous punjabi singer got corona apologized to friends

इस मशहूर पंजाबी गायक को हुआ कोरोना, दोस्तों से मांगी माफी
कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश भर में तेज़ी से फैल रही है। जहां कोरोना वायरस के चलते कई बॉलीवुड कलाकार इसके शिकार हुए है, वहीं अब पंजाबी कलाकार भी इसकी चपेट में आने शुरू हो गए हैं। हाल ही में पंजाबी गायक कांबी राजपुरिया ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा सांझी की है। कांबी राजपुरिया ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते दोस्तों से माफी भी मांगी है।

good news for students studying in canada

कनाडा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, ट्रूडो सरकार इन छात्रों को देगी PR
कनाडा में पढ़ रहे पंजाबी स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां! कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की तरफ से दूसरे देशों से आए विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया गया है। प्रधानमंत्री ट्रुडो की सरकार अब एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम (ईईएस) ड्रा की घोषणा कर दी है। इसका सीधा असर अब कनाडा में पढ़ने वाले विदेशी स्टूडेंट्स को पड़ेगा। आपको बता दें कि एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम (ईईएस) ड्रा करने से एक लाख विदेशी छात्रों को वहां पीआर मिलेगी। 

after all why did the mason forget the door video

आखिर चौखट लगानी क्यों भूल गया मिस्त्री?... सुनो मकान मालिक और मिस्त्री की जुबानी (वीडियो)
मिस्त्री चौखट लगानी भूल गया! जी हां सुन कर थोड़ी हैरानी तो जरूर हुई होगी लेकिन इस बारे श्री मुक्तसर साहिब के गांव दोदा की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। वीडियो में एक मिस्त्री कमरे की चिनाई छत तक ले जाता है और जब मालिक पूछता कि चौखट क्यों नहीं लगाई तो वह कहता है भूल गया था। नशे के कारण ऐसा होने की बात कही जा रही है।

dead body found in farm in this condition stirred up

खेत में अज्ञात व्यक्ति की इस हालत में मिली लाश, मचा हड़कंप
पंजाब में कत्ल की वारदातों में लगातार विस्तार होता जा रहा है। इसके अंतर्गत अब नाभा की नराता कालोनी में एक खेत से अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति की पीठ पर चोटों के निशान थे। इसके बारे में तब पता चला जब लाश खेतों में पड़ी मिली और एक बच्चे की तरफ से इसको देखकर शोर मचाया गया। इसके बाद पुलिस की तरफ से मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्ज़े में ले लिया गया है और पुलिस की तरफ से बारीकी के साथ जांच की जा रही है। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की तरफ से इस केस को सुलझाने के लिए जांच की जा रही है।

राज्यपाल से मिलने पहुंचे कुंवर विजय प्रताप का बड़ा बयान आया सामने, जानें क्या बोले..
पंजाब में बेअदबी और गोलीकांड मामले की जांच कर रही एस. आई. टी. के सीनियर और बहुचर्चित अफ़सर आई. जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह आज राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनौर के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे।  इस मौके मीडिया के साथ बातचीत करते उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल से हर महीने मुलाकात करते है और यहां वह अफ़सर कारण नहीं बल्कि निजी तौर पर आए हैं।

harbhajan singh wife geeta basra revealed big secret

गीता बसरा का खुलासा, बताया- हरभजन से शादी के बाद क्यों किया Bollywood से किनारा
बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी जुलाई में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही है। कुछ समय पहले ही उन्होंने इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया था। साल 2015 में हरभजन सिंह से शादी के बाद गीता बसरा ने अपने करियर से दूरी बना ली थी, जिसका कारण उन्होंने हाल ही में एक  वैबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया है। गीता का कहना है कि मां होना सबसे खूबसूरत एहसासों में से एक है, जिसे मैं अपनी बेटी के साथ हर पल को एन्जॉय करती हूं। मैं अपने बच्ची के कोई पल को मिस नहीं करना चाहती थी, जैसे उसकी पहली वॉक, पहली हंसी और उसके पहले शब्द। ये सब मेरे लिए बहुत मायने रखते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News