राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख ने की बाबा बरिंदर ढिल्लों की दस्तारबंदी, तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 02:25 PM (IST)
पंजाब डेस्कः डेरा जगमालवाली को नया डेरा प्रमुख मिल गया है। डेरा जगमाल वाली में आज बाबा बरिंदर ढिल्लों की दस्तारबंदी की गई।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि दस्तार सजाने की रस्म डेरा ब्यास से बाबा गुरिंदर सिंह और बाबा जसदीप सिंह गिल ने की। बताया जा रहा है कि दोनों हेलीकॉप्टर से डेरा जगमाल पहुंचे थे । इस मौके पर संत बलजीत सिंह दादूवाल भी साथ नजर आए।
बता दें कि पिछले दिनों पंजाब ही नहीं बल्कि देश-विदेश में विख्यात राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है और उन्हें संगत को नाम देने का अधिकार भी दिया।