राघव चड्ढा ने हरसिमरत बादल व CM चन्नी पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 03:15 PM (IST)

दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के सह-इंचार्ज राघव चड्ढा ने हरसिमरत बादल पर कांग्रेस के साथ मिलीभुगत के आरोप लगाए हैं। 'आप' नेता ने हरसिमरत के टवीट को रीट्वीट करते सवाल उठाया है कि उनका मुख्यमंत्री चन्नी के साथ कौन-सा समझौता हुआ था जिस कारण आगामी जमानत रद्द होने बाद में भी बिक्रम मजीठ्या को गिरफ्तार नहीं किया गया। राघव ने कहा कि कांग्रेस आपके साथ मिली हुई है और सारे पंजाब ने देखा है कि चन्नी जी ने आपके भाई को बचाया। हरसिमरत पर बड़े आरोप लगाते हुए राघव ने कहा कि आपने पंजाब बेच दिया है, पंजाबियों का भविष्य बेच दिया है। आने वाले मतदान में पंजाबी आपके एक-एक गुनाह का बदला लेंगे।

यह भी पढ़ेंः BJP, कैप्टन व ढींडसा की पार्टी में सीट बंटवारे को लेकर अहम खबर 

जिक्रयोग्य है कि बीते दिनों हरसिमरत कौर बादल ने अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए टवीट किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के लिए, मतदान एक 'पैसा कमाने' का धंधा है। यदि पंजाबियों को वोटों के लिए लुभाना काफी नहीं था तो अब वह पार्टी की टिकटें बेचकर लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं। यह बाहर के लोग पंजाब पर राज करने के सपने देखते हैं। हरसिमरत कौर बादल ने पंजाबियों को सावधान रहने के लिए कहा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umang Bansal

Recommended News

Related News