कोविड-19 को लेकर रेल मंडल ने किया ये ऐलान

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 04:08 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि भारत सरकार कोविड-19 बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए उपाय कर रही है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर आज 19 मार्च 2021 से प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में वृद्धि की गई है। यह आदेश 15 जून, 2021 तक लागू रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: पंजाब में शादी समारोह तथा संस्कार में भाग ले सकेंगे सिर्फ इतने लोग

स्टेशनों श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, लुधियाना, जम्मू तवी, जालंधर सिटी, उधमपुर, पठानकोट, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, ब्यास और फिरोजपुर कैंट पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 रूपए से बढाकर 50 रूपए, फरीदकोट, कठुआ तथा फिल्लौर पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाकर 40 रूप‌ए तथा मंडल के अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाकर 30 रूपये किया गया है | उन्होंने कहा कि यह फैसला यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal