धार्मिक स्थलों पर यात्रा करने के चाहवानों के लिए रेलवे का खास तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 12:50 PM (IST)

चंडीगढ़ः धार्मिक स्थलों पर यात्रा करने के चाहवानों के लिए रेलवे विभाग एक खास तोहफा लेकर आई है। आईआरसीटीसी चंडीगढ़ से विशेष रेल द्वारा कुल 10 तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी। इस रेल को भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का नाम दिया गया है। जिसका नंबर NZBD217 है। इस रेल का किराया 11,340 प्रति यात्री है। ये ट्रेन ओंकारेश्वर, उज्जैन, अहमदाबाद, द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और ग्रीश्नेश्वर धार्मिक स्थानों की यात्रा करवाएंगी। इस पैकेज में स्लीपर क्लास की व्यव्स्था, बिना एसी वाले कमरे, तीनों समय का शाकाहारी खाना और बस के द्वारा दर्शन शामिल है। इस विशेष ट्रेन की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन करवा सकते है।

Punjab Kesari