रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इन 24 ट्रेनों के संचालन की बढ़ाई अवधि

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 11:11 AM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): भारतीय रेलवे ने 24 त्यौहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही के संचालन की अवधि को बढ़ाने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक जिन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है उनमें ट्रेन संख्या 04712-04711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर वाया बठिंडा त्यौहार विशेष एक्सप्रेस 1 अप्रैल से 30 जून तक तक अवधि बढ़ाई गई हैं जबकि 04731-04732 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली त्यौहार विशेष एक्सप्रेस 1 अप्रैल से 30 जून तक, ट्रेन संख्या 02471-02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर वाया बठिंडा सुपरफास्ट स्पैशल विशेष एक्सप्रेस 1 अप्रैल से 30 जून तक, ट्रेन संख्या 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश वाया बठिंडा त्यौहार विशेष एक्सप्रेस 1 अप्रैल से 30 जून तक, ट्रेन संख्या 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर त्यौहार विशेष एक्सप्रेस 2 अप्रैल से 1 जूलाई तक, ट्रेन संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर त्यौहार स्पैशल विशेष एक्सप्रेस 1 अप्रैल से 26 जून तक, ट्रेन संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर स्पैशल विशेष एक्सप्रेस 6 अप्रैल से 1 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर त्यौहार स्पैशल विशेष एक्सप्रेस 5 अप्रैल से 30 जून तक, ट्रेन संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर त्यौहार स्पैशल विशेष एक्सप्रेस 2 अप्रैल से 27 जून तक, ट्रेन संख्या 02457-02458 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली-सराय रोहिल्ला 1 अप्रैल से 30 जून तक अवधि बढ़ाई गई है। इसके अलावा 10 अन्य विभिन्न मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News