रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, क‌ई राज्यों के यात्रियों को होगा फायदा

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 09:28 AM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): उत्तर रेलवे ने विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस स्पैशल 15 जनवरी से शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन हफ्ते में 4 दिन मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार व रविवार को जयनगर के लिए रवाना होगी, जबकि ट्रेन संख्या 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेन 16 जनवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वीरवार व शनिवार को अमृतसर के लिए चला करेगी। वहीं, उत्तर रेलवे ने बीकानेर-हरिद्वार वाया हिसार-भिवानी-कुरूक्षेत्र-अंबाला कैंट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलाने की हरी झंडी दी हैं। 

सूत्रों के अनुसार हफ्ते में 3 दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 04717 बीकानेर से हरिद्वार के लिए 13 जनवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। दूसरी तरफ ट्रेन संख्या 04718 हरिद्वार से 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार व शनिवार को बीकानेर के लिए रवाना होगी। ट्रेन का ठहराव श्री डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादूलपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक, गोहाना, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, सहारनपुर व रुड़की स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा। इन विशेष ट्रेनों में केवल आरक्षित स्थान ही उपलब्ध होगा। 

रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 09565-09566 ओखा-देहरादून-ओखा विशेष स्पैशल एक्सप्रेस 15 जनवरी से, 09031-09032 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद विशेष स्पैशल एक्सप्रेस 11-12 जनवरी को और ट्रेन संख्या 04161-04162 कानपुर-आनंद बिहार टर्निंनल-कानपुर विशेष स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेन 17 जनवरी से चलाने पर मोहर लगा दी है। उपरोक्त रेलगाड़ियों की शुरुआत से रोजाना हजारों यात्रियों को सुविधा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News