CBI स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर 2 करोड़ रिश्वत का केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 06:46 PM (IST)

अमृतसर: (इंद्रजीत) केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने अपने ही स्पेशल डॉयरेक्टर राकेश आस्था पर मांस के व्यापारी से 2 करोड़  रुपए वसूल करने का मामला दर्ज किया है। हालांकि  इसके जवाब में अास्थाना ने सरकार को एक पत्र लिखकर गलत एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है।

इस मामले में सीबीआई ने राकेश आस्थाना को नामजद करते हुए 2 करोड. की राशि के दलाल मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। इसका अहम पहलू यह भी है कि इसमें रॉ के अधिकारी और पंजाब पुलिस IPS कैडर के अधिकारी सामंत गोयल का नाम भी सामने आ रहा है। उधर गिरफ्तार किए आरोपी मनोज कुमार ने अपने बयान में कई राज खोले हैं और आरोप लगाया है कि आस्था और मांस व्यापारी हवाला के कारोबारी हैं।

 उधर आस्थाना ने पलटवार करते हुए  आरोप लगाया कि सीबीआई चीफ ने मोइन कुरैशी के मामले में सतीश सना के खिलाफ चल रही जांच को असफल करने के बदले 2 करोड़ रुपयी की रिश्वत ली है। लेकिन जब सतीश सना को देश को छोड़ने से मना कर दिया।  उसे जांच के दायरे में लाया गया तो उनके खिलाफ साजिश रची गई। 

somnath