गुरदासपुर फैक्ट्री धमाका: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर जताया दुख

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 07:30 PM (IST)

गुरदासपुरः बटाला में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने के कारण हुए हादसे के बारे में सुनकर काफी दुखी हूं। हादसे का शिकार हुए परिवारों के प्रति मैं हमदर्दी जाहिर करता हूं और इस हादसे में जख्मी हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

PunjabKesari

वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा, गुरुदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त करता हूं। हताहत नागरिकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि स्थानीय प्रशासन तत्परता से राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News