एक्सीडेंट के दौरान दीप सिद्धू की गाड़ी में मौजूद रीना ने बयां किया उस दिन का भयानक मंजर, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 04:33 PM (IST)

पंजाब : पंजाबी अदाकार और किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले दीप सिद्धू की भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे दौरान उनके साथ उनकी महिला मित्र रीना राय भी साथ थीं। इस हादसे के बाद रीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोश्नल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि जब दीप सिद्धू के साथ हादसा हुआ था तो उस समय वहां का दृश्य कैसा था।

अपने पोस्ट में रीना ने लिखा कि ‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी फतेह।’ इसके बाद उन्होंने लिखा कि उनके भोग ने दुनिया को छू लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने और दीप सिद्धू की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इतना ही नहीं पोस्ट में अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि कैसे जब वह दीप सिद्धू के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रही थीं तो कुंडली-मानेसर (के.एम.पी.) हाईवे पर सड़क हादसा हो गया जिसमें दीप सिद्धू की मौत हो गई। 

PunjabKesari

उन्होंने लिखा कि ‘120 घंटे, आनंद और प्यार से भरे जीवन जीने से लेकर दिल दहला देने वाले अनुभव करने तक यही समय लगा। 120 घंटों में, मैंने भारत के लिए उड़ान भरी, वेलेंटाइन डे मनाया, एक घातक कार दुर्घटना का शिकार हुई, मेरे जीवन का प्यार खो गया, अस्पताल में पहुंच गई, और टूट कर घर वापिस आ गई। मुझे पता है कि हर किसी के पास बहुत सारे प्रश्न हैं और मैं उनका उत्तर देने की पूरी कोशिश करूंगी।’

यह भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः भूपिंदर हनी की इस तारीख तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

उन्होंने अपने और दीप सिद्धू की प्रेम कहानी के बारे में बताते हुआ आगे लिखा कि ‘दीप और मुझे 2018 में रंग पंजाब के सेट पर मिलने के बाद प्यार हो गया। दीप सबसे प्यार करने वाले, दयालु और निस्वार्थ व्यक्ति थे जिनसे मैं कभी मिली थी। जीवन के लिए उनका जुनून पॉजिटिव था। हमारी दोस्ती फिल्म के निर्माण के दौरान बढ़ती गई। फिल्म बनने दौरान ब्रेक के समय हम घंटों अपने जीवन, दोस्तों, परिवारों और सपनों के बारे में बातें करते रहते थे। रंग पंजाब फिल्म बनने के बाद हम संपर्क में रहते थे और हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई।’

PunjabKesari

इसके बाद उन्होंने लिखा कि ‘पिछले रविवार मैं कुछ प्रोजैक्ट को शुरू करने और दीप के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए दिल्ली गई थी क्योंकि हम पिछले साल इसे मना नहीं पाए थे। यह एक जादुई दिन था जिसे मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगी। अगले दिन मुंबई के लिए घर जाने से पहले हमने पंजाब के लिए बाहर जाने का फैसला किया। हमने अपना सामान पैक किया, स्कॉर्पियो को लोड किया, और बाहर निकल गए। दीप और मैंने कुछ देर बातें की और फिर मैंने झपकी लेने का फैसला किया क्योंकि मैं अभी भी जेटलैग्ड थी। मैंने अपनी सीट पीछे की, जूते उतार दिए और सो गई। मुझे सिर्फ इतना याद है कि आगे मुझे सीट से धक्का लगा और एयरबैग खुल गया और उसके पैर जम गए।’

यह भी पढ़ेंः नवजोत सिद्धू ने रोड रेज मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से की यह मांग

इस सबसे वह सदमे में थी। उन्होंने आगे लिखा कि ‘जब मैंने ऊपर देखा तो दीप हिल नहीं रहा था। मैंने वाहेगुरु से प्रार्थना की और उससे मुझे उसकी मदद करने की शक्ति देने के लिए कहा। मैं चिल्लाती रहा "दीप, उठ जाओ!" मैं अंत में उठने में कामयाब हो गई और उसका चेहरा अपनी ओर किया। उसका चेहरा पूरी तरह से खून से लथपथ था। मैं बेहोश हो गई, पीछे झुक गई और मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। एक व्यक्ति वहां आया और स्कॉर्पियो से मुझे बाहर निकाला और जमीन पर लिटा दिया।’

PunjabKesari

इसके बाद उन्होंने मनदीप को फोन आवाज लगाई और दीप की मदद के लिए सहायता मांगी। इसके बाद दीप को बाहर निकालने लगे तो देखा कि वह आगे की सीट पर फंस गया है और कार के केबिन ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया है। जैसे-तैसे उसे बाहर निकाला गया और दोनों को अलग-अलग एम्बुलेंस में अस्पताल के लिए भेज दिया गया। वह बार-बार दीप के लिए पूछती रही और सबने उसे बताया कि वह ठीक है। उन्होंने आगे लिखा कि उनका दिल कह रहा था कि कुछ हुआ है। उन्हें कुछ अलग लग रहा था। 

यह भी पढ़ेंः मोहाली कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया की जमानत पर लिया फैसला

उन्होंने आगे लिखा कि ‘आखिरकार, लगभग पांच घंटे के बाद, मेरा चचेरा भाई पंजाब से अस्पताल पहुंचा। मेरे परिवार के कहने पर मेरे अच्छे इलाज के लिए दिल्ली में नैशनल हार्ट इंस्टीच्यूट में भेज दिया गया। वहां मेरे परिवार ने मुझे बताया कि दीप की मौत हो गई है। मेरा दिल टूट गया और मैं सदमे में चली गई। फिर मुझे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अपने परिवार के कहने पर मैं फ्लाइट लेकर अमेरिका वापिस घर आ गई। अब मेरी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है और मैं घर पर ठीक हो रही हूं। मेरे परिवार को उम्मीद है कि दीप की मौत के कारणों की जांच की जाएगी और आगे से ऐसी दुखद दुर्घटना किसी और के साथ नहीं होगी।’

PunjabKesari

उन्होंने लिखा कि वह जब अमेरिका में बैठकर पोस्ट लिख रही थीं और दीप का भोग देख रही थीं तो दुनिया ने उनके लिए जो प्यार दिखाया है, वह उन्हें और उनके परिवार को बहुत सुकून देने वाला है। उन्हें दीप की बहुत याद आती है। वह सभी संगत को धन्यवाद देना चाहती हैं जिन्होंने दीप को इतना प्यार और सम्मान दिखाया है। अंत में उन्होंने लिखा कि ‘मेरी दीप के लिए, मैं तुम्हारे बिना मर गई हूं। मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है। तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझे जीवन में कभी भी नहीं छोड़ोगे लेकिन तुमने मुझे यहां अकेला छोड़ दिया। मैं टूट गई हूं, मैं दुखी हूं, मैं पागल हो गई हूं। तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? मैं बस तुम्हें अपनी बाहों में चाहती हूं।’ इसके बाद उन्होंने लिखा कि दुनिया की दूसरी ओर वह दीप सिद्धू से मिलेंगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News