रोडरेज मामले में नया ट्विस्ट, नवजोत सिद्धू खिलाफ सामने आया नया सबूत

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज मामले में उलझते नजर आ रहे हैं,इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है।  शिकायतकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले में एक नई याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि साल 2010 में एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सिद्धू ने ये माना था कि वे इस अपराध के लिए दोषी हैं। शिकायतकर्ता ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में इंटरव्यू की सीडी और यू-ट्यूब लिंक दोनों ही दे दिए हैं और मांग कि है कि इसे सबूत का हिस्सा माना जाए। शिकायतकर्ता ने कोर्ट में कहा कि वह पहले यह चीजें इसलिए कोर्ट में जमा नहीं कर पाया था क्योंकि उसे इसकी जानकारी नहीं थी। अभी इसकी जानकारी मिली है तो कोर्ट के समक्ष पेश किया है, ताकि सच सामने आ सके।

 

वहीं सिद्धू की तरफ से इसका विरोध किया गया और कहा गया कि सुनवाई के इस चरण में बतौर सबूत इसे शामिल नहीं किया जा सकता है। सिद्धू की तरफ से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट अभी अपील पर सुनवाई कर रहा है, लिहाजा इसे रिकॉर्ड पर नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में ये अगर दाखिल ही करना चाहते हैं तो निचली अदालत या हाईकोर्ट में दाखिल करें। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप चाहते हैं कि मामले को फिर से निचली अदालत में भेज दिया जाए। हालांकि कोर्ट ने कहा कि ये याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं इस पर दोनों पक्षों को सुनकर तय करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Related News