जम्मू-कश्मीर के सिखों की परेशानियों को लेकर बादल के नेतृत्व में राजनाथ को मिला शिअद का प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः जम्मू-कश्मीर के सिखों की परेशानियों को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।  इस शिष्टमंडल में प्रदेश के सिखों के साथ-साथ बिक्रम सिंह मजीठिया,दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह जीके तथा प्रदेश सह प्रभारी सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा भी मौजूद थे। मनजीत सिंह जीके और मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में अकाली दल तथा दिल्ली शिरोमणि कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शिलांग और सिक्किम जाकर वहां के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। आज शाम प्रतिनिधिमंडल शिलांग के लिए रवाना होगा। वहीं होम मिनिस्टर ने 6 जून को जम्मू कश्मीर में रहने वाले कम गिनती के लोगों के लिए बैठक बुलाई है। बैठक में उनके आरक्षण पर चर्चा की जाएगी।

 

इस मौके सुखबीर बादल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि स्वामीनाथन रिपोर्ट तुरंत लागू करें। किसान मुसीबत में हैं। पंजाब के किसानों की बुरी हालत के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की नीतियां जिम्मेदार हैं। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों पर निशाना साधते कहा कि दोनों पार्टियां सिखों के खिलाफ हैं। 

Punjab Kesari