विभागीय पत्रों पर स्कूल प्रमुखों द्वारा करवाई न करने पर सेक्रेटरी एजुकेशन ने लिया संज्ञान

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 04:33 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में जारी पत्रों पर स्कूल प्रमुखों द्वारा कार्यवाही ना किये जाने पर सेक्रेटरी एजुकेशन कृष्ण कुमार ने संज्ञान लिया है। इस सम्बन्ध में जारी पत्र में कहा गया है कि यह बात नोटिस में आई है कि कुछ पत्र जिला शिक्षा अधिकारीयों और स्कूल प्रमुखों को संबोधित करते हुए जारी किये जाते हैं, लेकिन स्कूल प्रमुख को कई बार इस बात की शंका रहती है कि इन पत्रों पर जब तक जिला शिक्षा अधिकारी दरवार एंड्रोसमेंट नही लगाया जाता, तब तक स्कूल प्रमुखों द्वारा इन पत्रों पर कोई करवाई नहीं की जाती है।
इस सम्बन्ध में सेक्रेटरी एजुकेशन कृष्ण कुमार ने कहा है कि हेड ऑफिस द्वारा जो पत्र सीधे तौर पर जिला शिक्षा अधिकारीयों और स्कूल प्रमुखों दोनों को ही संबोधित करते हुए जारी किए जाते हैं, उन पत्रों पर कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग तौर पर एंड्रोसमेंट लगाने की जरूरत नहीं है और स्कूल प्रमुखों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एंड्रोसमेंट लगाने के सम्बन्ध में प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं है। स्कूल प्रमुख सभी पत्रों पर लिखे दिशा निर्देशों पर अपनी सूझ बूझ के अनुसार कार्यवाही करना यकीनी बनायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News