अब Golden Temple में सैल्फी और वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 01:35 PM (IST)

अमृतसरः श्री हरमंदिर साहिब में अब परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु सैल्फी या वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं को आ रही दिक्कतों के चलते यह पाबंदी लगाई है।इस बाबत समिति की तरफ से सूचना बोर्ड पर जानकारी दी गई है। यह सूचना बोर्ड पंजाबी, हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में लगाया गया है, जिससे कोई भी आदेशों की उल्लंघना न कर सके। समिति अनुसार श्रद्धालुओं को फोटो या वीडियोग्राफी कर रहे लोगों से काफी परेशानी आ रही थी। इसी कारण यह फैसला लिया गया है। 

PunjabKesari

दरबार साहिब के मैनेजर जसविंद्र सिंह दीनपुर का कहना है कि आज के समय में स्मार्टफोन की तादाद बढ़ने के कारण हर कोई इस पवित्र जगह पर आ कर सैल्फी आदि लेता है। इस कारण अध्यात्मिक वातावरण में विघ्न पड़ता है। फिलहाल अभी तक प्रोफेशनल कैमरों पर फैसला नहीं लिया गया। आगामी दिनों में इस संबंधी नई नीति बनाई जाएगी। 
 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News