स्वर्ण मंदिर यात्रियों के लिए सुविधा,कम खर्च पर ऑनलाइन बुक होगी सराय
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 05:15 PM (IST)

अमृतसरः स्वर्ण मंदिर यात्रा के दौरान आवास की सुविधा चाहने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अाप वहां पर बनी सराय के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) ने रविवार को इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। ये सुविधा माता गंगा निवास सराय पर शुरू की गई है जिसमें 88 कमरे हैं। जल्द ही अन्य सराय में भी ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। एस.जी.पी.सी. प्रधान किरपाल सिंह बंडूगर ने कहा कि इस सुविधा से यात्रा के लिए अाने वाले लोगों को अासानी होगी।
उन्होंने बताया कि बुकिंग के लिए तीर्थयात्रियों को एस.जी.पी.सी. वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा जिसका किराया 500 रुपए प्रति कमरा होगा। उन्होंने बताया कि www.sgpc.net या www.sgpcsarai.com पर लॉग इन कर अाप व्यक्तिगत जानकारी अपलोड करें साथ ही पहचान प्रमाण अपलोड करें। कमरे की सुविधा केवल दो व्यक्तियों (न्यूनतम) को 2 दिन के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। कमरे के लिए भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है।