चपड़ासी की नौकरी के लिए शहीद ऊधम सिंह का पड़पौत्र धरने पर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 08:13 AM (IST)

नई दिल्ली: ऐसे समय में जब राष्ट्रीय बहस में राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर जोर है, तब महान क्रांतिकारी ऊधम सिंह के पड़पौत्र पंजाब सरकार से चपड़ासी की नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने करीब 10 साल पहले उन्हें यह नौकरी देने का वायदा किया था। हालांकि कांग्रेस सरकार की ओर से किया गया यह वायदा पूरा नहीं हो सका क्योंकि राज्य में यह पार्टी करीब 10 साल से सत्ता से बाहर है।
ऊधम सिंह की बड़ी बहन आस कौर के पड़पौत्र जग्गा सिंह द्वारा शिरोमणि अकाली दल और भाजपा सरकार से बार-बार अपील किए जाने का अभी कोई परिणाम नहीं निकला है। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में खूनी दिवस के दौरान ऊधम सिंह वहां उपस्थित थे।