बिना आरटीई की मान्यता के चल रहे लुधियाना के 28 स्कूल,डीईओ ने जारी किए शो-कॉज नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 08:31 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): राइट टू एजुकेशन (आर.टी.ई) की मान्यता लिए बिना ही लुधियाना में चल रहे स्कूलों के बारे में आखिर शिक्षा विभाग की नींद लंबे समय बाद खुल गई है। यही वजह है कि डीईओ एलीमैंट्री ने ऐसे 28 स्कूलों को शो कॉज़ नोटिस किए हैं जिन्होने आरटीई की मान्यता शिक्षा विभाग से नहीं ली है। डीईओ एलीमैंट्री राजिंद्र कोर ने उक्त स्कूल संचालकों को भेजे नोटिसों में कहा है कि उनके स्कूल की ओर से आरटीई की मान्यता नहीं ली गई और स्कूल बिना मान्यता के ही चलाया जा रहा है। यही नहीं विभाग ने उक्त स्कूलों से 2 दिन में जवाब मांगा है और कहा कि अगर स्कूल के पास मान्यता है तो उसकी कापी डीईओ एलीमैंट्री को भेजी जाए।

शिक्षा विभाग द्वारा जिन स्कूलों को शो कॉज नोटिस जारी किए गए हैं उनमें कुछ नामी स्कूल भी शामिल हैं। नोटिस में कहा गया है कि विभाग द्वारा वर्ष 2012 से मान्यता दी जा रही है। इस संबंध में स्कूलों को 2 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देना होगा। ताजूब की बात तो यह है कि डीईओ की ओर से स्कूलों को भेजे गए नोटिसों की कापी बुधवार सुबह से ही सोशल मीडीया पर वायरल हो गई जबकि नियमों के मुताबिक विभाग की उक्त कारवाई को संबंधित स्कूलों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए था। विभागीय सूत्रों के मुताबिक डीपीआई की ओर से डीईओ एलीमैंट्री लुधियाना को करीब 50 ऐसे स्कूलों की लिस्ट भेजी गई थी जिनका ई पंजाब पर स्टेटस अनरैकोगनाईज़ड शो रहा था। जिसके बाद विभाग ने उक्त में से 28 स्कूलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News